DA Hike 2024 : कर्मचारियों पेंशनरों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में भारी वृद्धि, 7 महीने के एरियर का भी होगा भुगतान, खाते में बढ़कर आएगी सैलरी

राज्य में कार्यरत निगम-निकाय कर्मचारियों को रक्षांबधन से पहले बड़ी सौगात मिली है।राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में भारी वृद्धि की है। इसका लाभ पांचवें व छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा।

Pooja Khodani
Published on -
Dearness allowance HIKE 2024

Uttarakhand DA Hike 2024 : उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों के लिए खुशखबरी है।रक्षाबंधन से पहले राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने निगम और निकाय (सरकारी, स्वायत्तशासी निकाय, उपक्रमों ) के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने पांचवें व छठे वेतनमान का लाभ ले रहे कार्मिकों और पेंशनर महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में वृद्धि की है। इस संबंध में सचिव वित्त वी षणमुगम ने आदेश भी जारी कर दिए है।

डीए में 9 से 16 फीसदी की वृद्धि

शासन द्वारा जारी आदेश के तहत. छठा वेतनमान ले रहे कार्मिकों और पेंशनर के लिए महंगाई भत्ता नौ प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिसके बाद डीए 230 प्रतिशत से बढ़कर 239 प्रतिशत हो गया है। पांचवें वेतनमान वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 16 फीसदी की वृद्धि की गई है, जिसके बाद डीए 427 से बढ़कर 443 प्रतिशत हो गया है। यह दरें एक जनवरी से लागू होंगी, ऐसे में जनवरी से जुलाई तक के एरियर का भी भुगतान किया जाएगा।

एरियर का भी होगा भुगतान

वित्त सचिव ने बताया कि शिक्षा विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधीन सरकारी अनुदान से चल रहे शिक्षण संस्थानों के शिक्षक-कार्मिकों पर भी लागू होगा। 1 जनवरी से 30 जून तक के एरियर का भुगतान नकद रूप से किया जाएगा। एक जुलाई 2024 से डीए का भुगतान नियमित रूप से वेतन के साथ किया जाएगा। अंशदायी पेंशन योजना वाले कार्मिकों के पेंशन अंशदान ओर उतनी ही राशि नियोक्ता के अंश से नई पेंशन संबंधित खाते में जमा की जाएगी, बाकी नकद दिया जाएगा।

7वें वेतनमान वालों को भी महंगाई भत्ते का इंतजार

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने सातवां वेतनमान ले रहे प्रदेश के राजकीय, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक व कार्य प्रभारित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि गत मार्च माह में की थी, जिसके बाद उनका डीए 46 प्रतिशत हो गया था और अब उन्हें डीए के 46 से बढ़कर 50 प्रतिशत होने का इंतजार है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News