सरकारी कर्मचारियों के लिए काम की खबर, 27 फरवरी तक पूरा करें ये काम, वरना होगी कड़ी कार्रवाई! सामान्य प्रशासन विभाग का आदेश जारी

आदेश में साफ कहा गया है कि संपत्ति रिटर्न नहीं भरने वाले कर्मचारियों पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। जिन कर्मियों के नए मोबाइल नंबर हैं उन्हें पोर्टल पर अपग्रेड करें, ताकि ओटीपी सहित अन्य तकनीकी समस्याएं न आएं।

government employees

Government Employees Annual Property Return : जम्मू के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने कर्मचारियों को वार्षिक संपत्ति रिटर्न भरने का एक और मौका दिया गया है। अब कर्मचारी 27 फरवरी तक वार्षिक संपत्ति रिटर्न तक भर सकते है। अगर इस तारीख तक रिटर्न नहीं भरा गया तो सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।यह आदेश सोमवार को खुद सामान्य प्रशासन विभाग  ने जारी किया है।

27 फरवरी से पहले भरे डिटेल्स

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के आदेश के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में प्रॉपर्टी रिटर्न सिस्टम पोर्टल पर वार्षिक संपत्ति रिटर्न (2023 का वर्ष) भरने की तारीख 13 फरवरी से 27 फरवरी तक है। अगर इस तारीख तक रिटर्न नहीं भरा गया तो तय समय में रिटर्न न भरने की स्थिति में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। इसके साथ विजिलेंस विभाग की ओर से क्लीयरेंस रिपोर्ट भी नहीं मिलेगी।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)