नई दिल्ली।
भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात लोकसभा चुनाव के लिए अपने चार और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। साथ ही भाजपा ने तलाला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी जसाभाई बराड को प्रत्याशी घोषित कर दिया। रविवार को जारी लिस्ट के मुताबिक पाटन से भारत सिंह ठाकुर, जूनागढ़ से राजेश भाई चुड़ास्मा, आणंद से मिटेशभाई पटेल और छोटा उदयपुर से गीता बेन राठवा को मैदान में उतारा गया है।गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं और बीजेपी की कोशिश प्रदेश में क्लीन स्वीप की है।