नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना ने दुनियाभर के पर्यटन उद्योग पर बेहद बुरा असर डाला है। अब इसके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने 15 मई तक एएसआई (Archaeological Survey of India) के तहत आने वाले सभी मॉन्यूमेंट्स (monuments) और म्यूजियम (museum) बंद रखने का फैसला किया है। इसमें ताजमहल सहित सभी पुरातात्विक इमारतें शामिल हैं।
ये भी देखिये – भोपाल : एम्स मल्टीकेयर अस्पताल में तब्दील, प्रशासनिक अकादमी में बन रहा कोविड केयर सेंटर
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कोरोना के कारण अब 3693 मॉन्यूमेंट्स और 50 म्यूजियम जो एएसआई के अंतर्गत आते हैं, 15 मई तक बंद रहेंगे। इसके तहत मध्यप्रदेश में खजुराहो के मंदिर, सांची स्तूप तथा जो भी मॉन्यूमेंट्स और म्यूजियम एसआई से संबद्ध है, सब बंद रहेंगे। बता दें कि कोरोना के कहर ने जहां दुनियाभर में हेल्थ सेक्टर पर दुष्प्रभाव डाला है, वहीं टूरिज्म पर भी इसने बुरी तरह चोट की है। कोरोना के कारण पर्यटन उद्योग बेहद प्रभावित हुआ है। लोग अपने घरों से निकल नहीं रहे हैं और इस वजह से पर्यटन स्थलों पर रहने वाले लोगों का रोजगार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अब कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने मॉन्यूमेंट्स और म्यूजियम पर भी ताले डाल दिए हैं।
कोरोना की महामारी के वर्तमान प्रकोप को देखते हुए @MinOfCultureGoI ने @ASIGoI के द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फ़ैसला किया है @PMOIndia @tourismgoi @incredibleindia pic.twitter.com/EZX2jNQI9V
— Prahlad Singh Patel (मोदी का परिवार) (@prahladspatel) April 15, 2021