नई दिल्ली, डेस्क। देश में कोरोना (covid-19) की बढ़ती रफ्तार ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो फिलहाल कोरोनावायरस की स्थिति और उपायों पर चर्चा के लिए यह बैठक रखी गई है।
यहां भी देखें- MPCorona : 24 घंटे में 4037 पॉजिटिव, इन जिलों की हालत गंभीर, एक्टिव केस 17000 के पार, CM के बड़े निर्देश
पीएम मोदी ने रविवार को अधिकारियों के साथ इस तरह की उच्च स्तरीय बैठक की थी देश में कोरोना के 1,68,063 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,58,75,790 हो गए।
यहां भी देखें- MP Corona : सीएम शिवराज ने होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए दिए ये निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक इनमें 4,461 मामले ओमिक्रॉन के हैं।
देश में मरीजों की संख्या सर्वाधिक 8,21,446 दर्ज की गई।
कोविड-19 के मृतकों की संख्या 4,84,213 पर पहुंच गई है।
यहां भी देखें- Corona update: इंदौर में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिले 948 लोग पॉजिटिव
ओमीक्रोन के 4,461 मामलों में से 1,711 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं ।
महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1,247 मामले सामने आए हैं।
राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले मिले हैं।
वहीं कोरोना की चपेट में कई बड़े नेता भी आए हैं। इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेता अरुण यादव का नाम शामिल हैं।