बॉयफ्रेंड के साथ भागी बेटी, पिता ने रखा मृत्यु भोज, वायरल हो रहा शोक संदेश

Atul Saxena
Published on -

Father printed condolence message of alive daughter : सोशल मीडिया पर एक ऐसा शोक संदेश वायरल हो रहा है जो ना सिर्फ आपको चौंका देगा बल्कि बहुत कुछ सोचने पर मजबूर भी कर देगा, जी हाँ आप जब खबर आगे पढ़ेंगे तो आपको  सब समझ आ जाएगा। एक बेटी के पिता और उसके परिवार ने अपनी जिन्दा औलाद  को मृत घोषित कर उसका शोक संदेश छपवा दिया और मृत्यु भोज की तारीख घोषित कर दी है। अब ये शोक संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये पूरा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रतनपुरा गाँव का है, यहाँ रहने वाली प्रिया जाट नामक लड़की अपने प्रेमी के साथ पिछले दिनों घर से  भाग गई, जब लड़की भाग गई तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने तत्काल एक्शन लेकर लड़की को खोज निकाला और प्रेमी के साथ पुलिस थाने ले आये।

पुलिस ने जब प्रिया से उसके परिजनों के सामने बात की तो उसने अपने माता पिता और अन्य परिजनों को पहचानने से ही इंकार कर दिया, उसने कहा मैं इनको नहीं जानती और फिर अपने प्रेमी के साथ चली गई। बताते हैं कि प्रिया 18 साल की हो चुकी है यानि बालिग है तो पुलिस भी कुछ नहीं कह सकी।

अपनी बेटी के इस बर्ताव से परिजनों को बहुत धक्का लगा, उन्होंने इसे अपना अपमान माना और फिर घर पहुंचकर ऐसा कुछ किया जो आज चर्चा का विषय है। पिता ने एक शोक संदेश छपवाया उसमें लिखा – अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि नारायण लाल जी की सुपौत्री एवं भैरुलाल राठी की सुपुत्री सुश्री प्रिया जाट का स्वर्गवास गुरुवार 1 जून 2023 को हो गया है , जिनकी पीहर गौरणी शनिवार 13 जून 2023 को सुबह 9 बजे रखी गई है , सो पधारसी, संवत 2080 का, यानि परिजनों ने 13 जून को मृत्यु भोज का आयोजन किया है।

जीवित बेटी का शोक संदेश इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ट्विटर यूजर मनीष चौधरी ने इसे त्वीट करते हुए लिखा –  भीलवाड़ा के रतनपुरा गांव में भेरूलाल जी लाठी की सुपुत्री प्रिया जाट 18 की होते ही अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ भाग गई और थाने में अपने मां बाप के लिए कहा कि मैं इनको नहीं जानती। इसके बाद परिवार ने उसकी गौरणी की चिट्ठियां  बांट दी। बहुत अच्छी पहल, ऐसी औलादों के लिए यही अच्छा है, कई यूजर्स इस पर अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यहाँ खास बात ये है कि प्रिया जिस लड़के के साथ घर से भागी वो उसी की जाति का है यानि ये कोई अंतरजातीय (इंटरकास्ट) या इंटररिलीजन वाला मामला नहीं है लेकिन परिजन उस लड़के को पसंद नहीं करते और फिर लड़की शादी से पहले भाग गई इसलिए मामला शोक संदेश तक पहुँच गया, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

बहरहाल भले ही भारत ने मंगलयान भेज दिया, महाशक्ति बनने की तरफ बढ़ रहा हैं, दुनिया भारत को एक ताकतवर देश के रूप में देख रही है लेकिन सामाजिक रूप से अभी हम बहुत पिछड़े हैं, समाज की सोच को बदलने के लिए अभी बहुत प्रयास करने की जरूरत है। अपना जीवन साथी चुनने का हक़ लड़का लड़की को होना चाहिए बालिग बच्चों को संविधान भी ये हक़ देता है लेकिन इससे बच्चों को अपने माता पिता एवं परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा को दांव पर लगाने का अधिकार नहीं मिल जाता , ऐसे मामले आपस में बैठकर सुलझाने में ही खूबसूरती रहती है।

https://twitter.com/Manish_Jat_/status/1665308602968715265


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News