नाइटी और लुंगी पहनकर घर से बाहर न निकलें, इस सोसाइटी ने टहलने के लिए जारी किया ड्रेस कोड

Dress code for a walk in society : अब तक आपने स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में ड्रेस कोड देखा होगा। लेकिन क्या हो अगर आप जहां रहते हैं उस इलाके में भी ड्रेस कोड लागू कर दिया जाए। आपको बताया जाए कि घर से बाहर निकलते समय कैसे कपड़े पहनने चाहिए और इसे लेकर बाकायदा सर्कुलर भी जारी हो। ऐसा ही कुछ हुआ है नोएडा में।

नोएडा में सेक्‍टर पीए 4 स्थित हिमसागर अपार्टमेंट हाउसिंग सोसाइटी में ऐसा ही एक अजीबोगरीब नियम लागू किया गया है। सोसाइटी के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि जब आप घर से बाहर टहलने के लिए निकलें तो अपने कपड़ों का विशेष ध्यान रखें। इसमें नाइटी और लुंगी का खास तौर पर जिक्र करते हुए कहा गया है कि ऐसे कपड़ें न पहनें जिससे दूसरे असहज महसूस करें।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।