अच्छी खबर : Single dose Sputnik Light कोरोना वैक्सीन को DCGI की मंजूरी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना को हारने के लिए जंग लड़ रहे देश को एक और हथियार मिल गया है।  DCGI ने अब सिंगल डोज स्पूतनिक लाइट कोरोना वैक्सीन (Single-dose Sputnik Light Corona Vaccine) को मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख माण्डवीया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। DCGI की मंजूरी के बाद रूस में बनी इस वैक्सीन के इस्तेमाल रास्ता साफ हो गया है।  

ये भी पढ़ें – IND VS WI 1st ODI : भारत ने जीता 1000 वां वनडे, WI को 6 विकेट से हराया

आपको बता दें कि स्पूतनिक लाइट कोरोना वैक्सीन (Single-dose Sputnik Light Corona Vaccine) को मंजूरी मिलने के बाद अब देश में कुल 9 कोरोना वैक्सीन हो गई है जिनका इस्तेमाल हो रहा है।  उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में इससे और मजबूती मिलेगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....