नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Employee Pension Scheme: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 6.5 करोड़ से ज्यादा पीएफ खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है।जल्द खाते में पीएफ पर ब्याज दर का पैसा आ सकता है।चुंकी EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी बैठक में ब्याज दर (interest rate) 8.1% तय की गई है, अब इस प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय की मुहर लगना बाकी है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर ईपीएफ की दर (EPFO Interest Rate) 8.1 परसेंट निर्धारित हो जाती है तो ईपीएफ मेंबर के खाते में जून से पैसा ट्रांसफर होना शुरू हो सकता है, हालांकि इस संबंध में सरकार या EPFO की तरफ से अभी कोई बयान या अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
लाखों कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, इस दिन मिलेगा एरियर के साथ बढ़ा हुआ DA, सैलरी में आएगा उछाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, EPFO ने फिस्कल ईयर 2021-2022 के लिए ब्याज दर 8.1% तय की है, यह पिछले 10 साल में सबसे कम ब्याज है। बीते दिनों गुवाहटी में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT Meeting ) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 8.1% ब्याज का फैसला कर इसे मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा जा सकता है। माना जा रहा है कि अप्रैल-मई में वित्त मंत्रालय इस ब्याज दर पर मुहर लगा सकता है, जिसके बाद कर्मचारियों को ईपीएफ पर 8.1 परसेंट ब्याज मिलेगा और फिर खाते में जून से राशि ट्रांसफर की जा सकती है।
MP Board: 8वीं के गणित के पेपर मे संस्कृत के सवाल, मचा हड़कंप, गुरूवार को होना है एग्जाम
खास बात ये है कि 40 साल में यह पहला मौका है जब 6 करोड़ से अधिक खाताधारकों को पीएफ पर इतना कम ब्याज मिलेगा।पिछले फिस्कल ईयर में PF पर 8.5% ब्याज मिल रहा था, जो अब 8.1% हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,ईपीएफओ का कहना है कि केंद्रीय बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 (31 मार्च, 2022 को समाप्त) के लिए ईपीएफ मेंबर के खातों में ईपीएफ जमा पर 8.10 प्रतिशत सालाना ब्याज दर जमा करने की सिफारिश की है, अब केंद्रीय वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा।वही इसका आधिकारिक तौर पर सरकारी गजट में नोटिफाई किया जाएगा, जिसके बाद EPFO अपने पीएफ खाता धारकों के खातों में ब्याज दर की राशि भेजना शुरू करेगा।
एक नजर में देखें ब्याज दर
- 1977-78 में ईपीएफओ ने 8 फीसदी का ब्याज दिया था, उसके बाद से यह 8.25 फीसदी या उससे अधिक रही है।
- ईपीएफओ ने 2020-21 में कर्मचारियों को 8.5 फीसदी ब्याज दर (PF Interest Rate) का भुगतान किया।
- ईपीएफ दर 2018-19 में 8.65 प्रतिशत और 2017-18 में 8.55 प्रतिशत थी।
- 2016-17 में ईपीएफ की ब्याज दर 8.65 फीसदी थी।
जानें अबतक की ब्याज दर
- 2018-19 में ब्याज— 8.65 प्रतिशत
- 2017-18 में ब्याज— 8.65 प्रतिशत
- 2016-17 में ब्याज— 8.65 प्रतिशत
- 2015-16 में ब्याज— 8.80 प्रतिशत
- 2014-15 में ब्याज— 8.75 प्रतिशत
- 2013-14 में ब्याज— 8.75 प्रतिशत
Umang APP से चेक कर सकते है अपडेट्स
- अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर के जरिए Umang App को डाउनलोड करें।
- अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें और एप में लॉगिन करें।
- टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं।
- यहां EPFO विकल्प को सर्च करके क्लिक करें।
- यहां View Passbook में जाने के बाद अपने UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस देख लें।
EPFO वेबसाइट पर जाकर ले सकती है जानकारी
- EPFO की वेबसाइट पर लॉग इन करें। in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें।
- ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज in पर आ जाएंगे।
- आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा।
- सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।
- यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।