रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, ESIC ने इन नियमों में दी ढील, इस तरह मिलेगा लाभ, ये होंगे पात्र

ईएसआईसी ने बीमित सेवानिवृत्त श्रमिकों को चिकित्सा लाभ प्रदान करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।यह सुविधा सेवानिवृत्ति/स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से पहले कम से कम पांच साल बीमा योग्य रोजगार के दायरे में आने वाले कर्मचारियों को ही मिलेगी। 

employees news

ESIC new policy For Retired Employees : रिटायर कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। श्रम मंत्रालय ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के नियमों में ढील दी है। इसके साथ ही सेवानिवृत्त बीमित व्यक्तियों को चिकित्सा लाभ देने का फैसला किया है। इससे अधिक वेतन के कारण ईएसआईसी के दायरे से बाहर होने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने दी।

शनिवार को नई दिल्ली में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 193वीं बैठक में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री और ईएसआईसी के अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव ने बीमित श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा देखभाल और नकद लाभ की उपलब्धता की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वही ईएसआईसी ने बीमित सेवानिवृत्त श्रमिकों को चिकित्सा लाभ प्रदान करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।यह सुविधा सेवानिवृत्ति/स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से पहले कम से कम पांच साल बीमा योग्य रोजगार के दायरे में आने वाले कर्मचारियों को ही मिलेगी।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)