Adani को भारी नुकसान, अरबों रुपये का घाटा, दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची से भी बाहर

Loss of billions in Gautam Adani’s net worth: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) पर छाए संकट के बादल गहराते जा रहे हैं, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में किये गए दावे के बाद से गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में लगातार बिकवाली बनी हुई है, इसका असर ये हुआ है कि अब वे दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची से बाहर हो गए हैं, गौतम अडानी की नेटवर्थ घटकर 84.4 अरब डॉलर पहुंच गई है और वे ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

गौतम अडानी को तगड़ा झटका 

एशिया और भारत के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) को हिंडनबर्ग की सर्वे रिपोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है, रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के लिस्टेड शेयरों ने करोड़ों रुपये गंवा दिए है, शेयरों के गिरने का सिलसिला अभी जारी है,पिछले तीन दिनों की ही बात की जाये तो गौतम अडानी को 34 अरब डॉलर का घाटा हो चुका है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....