नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट | नवरात्रि के शुभ अवसर पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों के हित में फैसला लिया है। बता दें कि अब गरीबों को 3 महीने फ्री में राशन मिलेगा। जिसका लाभ वह इस साल के अंत यानी दिसंबर तक ले सकते हैं। इससे पहले इस योजना की समाप्ति इसी साल सितंबर में थी लेकिन, सरकार ने इसे बढ़ाकर दिसंबर कर दिया है। जिसके बाद देशभर के 81 करोड़ से ज्यादा लोगों राहत मिली है और उनके लिए यह सरकार की ओर से बहुत बड़ा तोहफा है।
यह भी पढ़ें – जिला अस्पताल के पास बने शौचालय में युवक के साथ किया अप्रकृतिक कुकर्म, आरोपी हुए फरार
बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने अधिकारिक ट्वीटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि, “केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले तीन महीने (अक्टूबर 2022-दिसंबर 2022) के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। त्यौहारों के इन महीनों में लगभग 122 एलएमटी खाद्यान्न से 80 करोड़ से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे।
केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले तीन महीने (अक्टूबर 2022-दिसंबर 2022) के लिए बढ़ाने को मंज़ूरी दे दी है।
त्यौहारों के इन महीनों में लगभग 122 एलएमटी खाद्यान्न से 80 करोड़ से ज़्यादा लोग लाभान्वित होंगे। pic.twitter.com/T8no4UB0SK
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) September 28, 2022
दरअसल, इस योजना की शुरुआत वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान की गई थी। जिसका उद्देश्य माहामारी के दौरान लोगों को राहत पहुंचाना था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसे कई सारी योजनाएं चलाई गई थी, जिससे गरीब जनता की मुश्किलें कम की जा सक। बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज शुरू की गई थी। जिसकी शुरुआत साल 2020 के अप्रैल में कोरोना महामारी के समय की गई थी, जिसका लाभ जून तक दिया जाना था लेकिन बाद में हालात को देखते हुए इसे बढ़ाकर नवंबर तक कर दिया गया। इस योजना के तहत 5 किलो गेहूं, चावल और 1 किलो चना देने का प्रावधान है।
यह भी पढ़ें – India Vs South Africa T20 : भारत ने 8 विकेट से जीता मैच, सीरीज में 1-0 की बढ़त
वहीं, कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने अपना सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है। बता दें कि इस बार कर्मचारी और पेंशनर्स के महंगाई भत्ता को 34% से बढ़ाकर 38% कर दिया गया है। जिससे 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें – Dewas Bribe : उज्जैन लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 5000 रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया ASI, 12 सितंबर से है सस्पेंड
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में रेलवे के विकास के लिए भी फैसला लिया गया है। जिसके तहत कई बड़े स्टेशनों का पुनः निर्माण किया जाएगा। जो कि आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। वहीं, कैबिनेट की बैठक में रेलवे कर्मचारियों को बोनस भी देने का निर्णय किया है।
बता दें कि कल कैबिनेट की बैठक में देश के विकास को मध्यनजर रखते हुए तीन बड़े अहम फैसले लिए गए। जिसमें गरीबों को फ्री-राशन, महंगाई भत्ता समेत रेलवे को विकास के हित में फैसले लिए गए।
यह भी पढ़ें – Indore : गरबा पंडाल में मुस्लिम युवकों द्वारा बनाई जा रही थी लड़कियों की फोटो-वीडियो, भेजा जेल