जीवन बीमा लेने से पहले इन 7 बातों का रखें ध्यान, वरना बाद में पछताओगे

नई दिल्ली डेस्क रिपोर्ट। पैसा कमाने के कई सारे रास्तों में से एक रास्ता प्राइवेट निवेश भी है, जिसमे आप अपनी कमाई के एक हिस्से को सुरक्षित करने के लिए जीवन बीमा जैसी योजनाओं में भी निवेश करते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है। इसलिए इन सब निवेशों में हमारा टारगेट केवल यही देखने का रहता है, कि भविष्य में यह निवेश आपकी कमाई या निवेश का कितना प्रतिशत मुनाफा कमा कर दे रहा है।

एक निवेशक के रूप में आपके लिए सबसे सुरक्षित उपाय जीवन बीमा में निवेश होता है। हालाँकि लोगापने पैसों को टैक्स से बचाने के लिए कई तरह की जीवन बीमाएं ले लेते है, किन्तु उनमे कुछ सामान्य सी गलतियाँ करते हैं, आईये एक नजर डालते हैं उन गलतियों पर –


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya