कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है आपको बता दें कि भारतीय सेना की 34 आरआर यूनिट ने रविवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (lashkar e taiba) के एक आतंकवादी को कश्मीर के कुलगाम से गिरफ्तार किया है। कश्मीर पुलिस ने कहा कि आतंकवादी की पहचान कुलगाम के गडीहामा निवासी यामीन यूसुफ भट के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े…शुभ मुहूर्त: आज से मई का महिना शुरू, जाने किस कार्य के लिए कौन-सा दिन होगा शुभ 

आपको बता दें कि आतंकी पाकिस्तानी दहशतगर्दों के साथ ही प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के स्थानीय आतंकवादियों के संपर्क में था। स्थानीय आतंकियों ने ही उसे हमले को अंजाम देने का काम सौंपा था।

यह भी पढ़े…MP : प्रदेश में जल्द हो सकती है बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई, मिले निर्देश, फेरबदल की तैयारी

गौरतलब है कि यामीन के पास से एक पिस्तौल, दो ग्रेनेड और 51 पिस्टल राउंड सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि एक ‘हाइब्रिड आतंकवादी’ उसे दिए गए काम को पूरा करता है और फिर अगले टास्क के इंतजार में सामान्य जीवन जीने लगता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News