मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब बाहर से आने वाले यात्रियों को महाराष्ट्र में एंट्री लेनी है तो उन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य होगा। इसी के साथ दोनों डोज लेने का सर्टिफिकेट भी साथ रखना होगा। अगर किसी यात्री ने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो उसे अपनी आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। ऐसा न करने पर बाहर से आए यात्री को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन रहना होगा।
किसानों के लिए सरकार की बड़ी योजना, मिलेगी 80% सब्सिडी