Bangalore के पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट, हादसे में 3 की मौत, 4 घायल

Lalita Ahirwar
Published on -

बेंगलुरु, डेस्क रिपोर्ट। कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bangalore) में एक पटाखों के गोदाम में जोरदार ब्लास्ट (Explosion) की खबर सामने आई है। घटना थारागुपेट इलाके की बताई जा रही है। वहीं इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, जिस जगह धमाका हुआ वो एक ट्रांसपोर्ट कंपनी थी, लेकिन गोदाम में पटाखों को स्टोर करके रखा हुआ था। उन्हीं पटाखों में जोरदार विस्फोट हुआ।

ये भी पढ़ें- सोनीपत में दर्दनाक हादसा, स्कूल की छत गिरी, 25 से ज्यादा छात्र-छात्राएं,मजदूर घायल

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि जिस जगह पर ब्लास्ट हुआ उस गोदाम के पास एक पंक्चर बनाने की दुकान हैं। वहीं हादसे में दुकान में काम करने वाले दो लोगों समेत तीन की मौत हो गयी, और 4 अभी गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें तत्काल इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं जानकारी मिलने पर पुलिस उपायुक्त हरीश पांडे मौके पर जहां घटनास्थल की जांच की जा रही है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस घटना में कोई सिलेंडर ब्लास्ट नहीं पाया गया, ना ही ये धमाका पटाखा ब्लास्ट या शॉर्ट सर्किट से हुआ है। फिलहाल मामले की जांच जारी है साथ ही फोरेंसिक विशेषज्ञ विस्फोट के कारणों की जांच कर ब्लास्ट का पता लगाएंगे।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News