जयपुर।
पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर आज रविवार को तीसरे दिन भी गुर्जर आंदोलन जारी है।इससे रेलवे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। दो दर्जन से ज्यादा ट्रेन रद्द की गई है।यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पश्चिम रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से प्रभावित ट्रेनों की भी जानकारी दी है। कोटा रेलवे मंडल ने रविवार से 13 फरवरी तक दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को जहां रद्द कर दिया है, वहीं करीब 26 को डायवर्ट किया गया है।सुरक्षा को देखते हुए एमपी-छग सीमा पर भी जवानों की तैनाती की गई है। राजस्थान के कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है।गुर्जन पटरियों पर बैठे हुए है।
आंदोलन के कारण करौली में कैरोली-हिंडौन मार्ग पर लगाए गए जाम से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। करौली-हिंडौन मार्ग पर गुड़ला गांव में गुर्जर समाज के लोगों द्वारा लगाया गया जाम रविवार को भी जारी रहा। यहां सड़क पर पेड़ और पत्थर डाल कर रास्ता अवरुद्ध किया गया है। सड़क पर जाम लगे होने से हिंडौन-गंगापुर-नागपुर के बीच वाहनों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया है। सड़क पर गुर्जर समाज के सैकड़ों युवा और बुजुर्ग मौजूद हैं। आंदोलन के मद्देनजर सरकारी मशीनरी पूरी से तरह से अलर्ट मोड पर है।
वही अवरोध के कारण लोगों की भीड़ बढ़ने पर पश्चिम रेलवे ने बांद्रा से सवाईमाधोपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। गुर्जर नेता किरौड़ी सिंह बैंसला ने कहा है कि इस बार लड़ाई आर-पार की है। उन्होंने रविवार को भी दोहराया कि जब तक गुर्जर समुदाय को 5% आरक्षण नहीं मिल जाता, आंदोलन जारी रहेगा।
गौरतलब है कि गुर्जर समाज सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए गुर्जर, रायका रेबारी, गडिया, लुहार, बंजारा और गड़रिया समाज के लोगों को पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहा है। वर्तमान में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के अतिरिक्त 50 प्रतिशत की कानूनी सीमा में गुर्जरों को अति पिछड़ा श्रेणी के तहत एक प्रतिशत आरक्षण अलग से मिल रहा है।