Petrol Diesel Crisis : छत्तीसगढ़ में आई पेट्रोल-डीजल की कमी, सीएम ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल (petrol diesel crisis) की कमी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को आपूर्ति बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा है, आपूर्ति नहीं होने की वजह से कृषि कार्य सहित कई आवश्यक सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

यह भी पढ़े…अग्निपथ स्कीम : सेना का बड़ा बयान, एफआईआर में आया नाम तो नहीं बन पाएंगे अग्निवीर

MP

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि पिछले एक-दो महीनों से छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति कम हो गई है। इसकी वजह से कई जिलों में पेट्रोल पंप ड्राइ हो जा रहे हैं। यहां हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 750 आउटलेट्स हैं। पेट्रोल-डीजल आपूर्ति नहीं होने से उन्हें कई-कई दिनों तक बंद रखना पड़ रहा है। पेट्रोलियम कंपनियों की समीक्षा में पाया गया कि पहले डीपो में बफर स्टॉक 3-4 दिनाें का रहता था। पिछले एक-दो महीनों से बफर स्टॉक केवल एक दिन का ही रह रहा है। कई बार यह खत्म हो जा रहा है और डीपो के भी ड्राइ हो जाने की स्थिति बन रही है। ग्रामीण अंचलों में रिटेल आउटलेट्स को एडवांस भुगतान के बाद भी डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

यह भी पढ़े…₹10 से भी कम के खर्च में 100 किलोमीटर चलेगी यह electric bike, जाने इसकी कीमत

मुख्यमंत्री ने लिखा है, मानसून की सक्रियता के बाद छत्तीसगढ़ में कृषि कार्य जोरों पर हैं। डीजल नहीं मिलने की वजह से खेती के काम में दिक्कत हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में डीजल नहीं मिलने से एम्बुलेंस और परिवहन सेवाओं सहित आम लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, पेट्रोल-डीजल के नियमित नहीं मिल पाने से कृषि कार्य पिछड़ जाएगा। इसकी वजह से आम जनता को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल तीनों कंपनियों के छत्तीसगढ़ स्थित डीपो में नियमित आपूर्ति कराने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़े…जापान के इशिकावा प्रान्त में आया 5.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं

Petrol Diesel Crisis : छत्तीसगढ़ में आई पेट्रोल-डीजल की कमी, सीएम ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है। उन्होंने बताया, पेट्रोल कंपनियों की मनमानी की वजह से उनको आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। पेट्रोल-डीजल कई-कई दिनों तक खत्म हो रहा है। यह हालत एडवांस पेमेंट के बाद भी हो रही है। लोगों को दिक्कत हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ की चिंताओ से अवगत कराया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News