PM मोदी कल करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, लॉकडाउन पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime MInister Narendra Modi) कोरोना वायरस संकट (Corona Virus) को लेकर फिर सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे| प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन 3.0 (Lockdown-3) के बाद बने हालात पर मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे| मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की यह मीटिंग सोमवार को दोपहर बाद 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी.
नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस संकट को लेकर फिर सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे| इस बैठक में लॉकडाउन (Lockdown) पर चर्चा हो सकती है| मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की यह मीटिंग सोमवार को दोपहर बाद 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी|

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO India) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी देते हुए लिखा- “पीएम नरेंद्र मोदी कल दोपहर को तीन बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगे. राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यह प्रधानमंत्री की 5वीं बैठक है,”

इस मीटिंग में देश में कोरोना वायरस से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई तक है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में लॉकडाउन पर आगे की रणनीति तय की जाएगी| राज्यों मुख्यमंत्रियों से चर्चा के बाद लॉक डाउन आगे बढ़ाने या न बढ़ने को लेकर पीएम फैसला ले सकते हैं|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News