नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है। सूत्रों के अनुसार गुरूवार को राहुल गांधी ने पहला टीका लगवाया है और गुरूवार-शुक्रवार को वह संसद में भी नहीं आए। करीब तीन पहले वे कोरोना संक्रमित हुए थे और 20 अप्रैल को ट्वीट करके उन्होने खुद ये जानकारी दी थी।
मध्य प्रदेश में युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, 11 अगस्त को विधानसभा घेराव की तैयारी
लंबे समय से राहुल गांधी द्वारा वैक्सीन लगवाने को लेकर संशय बना हुआ था और इस बात पर कयास लगाए जा रहे थे। अब उनके द्वारा पहला डोज लेने की बात सामने आई है, हालांकि अभी तक ये जानकारी नहीं मिली है कि उन्होने कौन सी कंपनी की वैक्सीन लगवाई है। बता दें कि 17 जून को कांग्रेस की ओर से बताया गया था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं।