जयपुर, डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के चाकसू में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां बाईपास पर एक इको वैन ट्रॉले में जा घुसी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सभी युवक राजस्थान टीचर्स इलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) परिक्षा देने जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह को हुआ डेंगू, डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह NH12 निमोड़िया मोड़ चौराहे के पास REET परीक्षार्थियों से भरी एक वैन ट्रॉले के पीछे घुस गई। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 घायलों का जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार वैन में सवार करीब 11 रीट परीक्षार्थी बारां जिले से सीकर परीक्षा देने जा रहे थे। वहीं चाकसू पुलिस को हादसे की सूचना मिली जिसपर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से ये हादसा हुआ।