नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। SSC ने 2022 जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT), जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे,जिसके आवेदन की प्रक्रिया 4 अगस्त को पूरी हो गई है और आज 5 अगस्त को फीस जमा करने का आखरी मौका है। वही शनिवार 6 अगस्त को विंडो फॉर एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन’ की तिथि और सुधार शुल्क का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा। इन पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएगी।
अगस्त में कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, 90 हजार तक बढ़ेगी सैलरी, जानें कैसे?

इसके तहत केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा (सीएसओएलएस) में जूनियर ट्रांसलेटर, रेलवे मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) में जूनियर ट्रांसलेटर, सशस्त्र सेना मुख्यालय (AFHQ) में जूनियर ट्रांसलेटर, अधीनस्थ कार्यालयों में जूनियर ट्रांसलेटर (जेटी) / जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (जेएचटी) और केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों में सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर की नियुक्ति की जाएगी।
केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा (CSOLS) में जूनियर ट्रांसलेटर – 35400 रुपये से 112400 रुपये (पे लेवल-6) प्रतिमाह वेतन, रेलवे मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) में जूनियर ट्रांसलेटर – 35400 रुपये से 112400 रुपये (पे लेवल-6) प्रतिमाह वेतन, सशस्त्र सेना मुख्यालय (AFHQ) में जूनियर ट्रांसलेटर – 35400 रुपये से 112400 रुपये (पे लेवल-6) प्रतिमाह वेतन, अधीनस्थ कार्यालयों में जूनियर ट्रांसलेटर (जेटी) / जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (जेएचटी) – 35400 रुपये से 112400 रुपये (पे लेवल-6) प्रतिमाह वेतन, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों में सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर – 44900 रुपये से 142400 रुपये (पे लेवल-6) प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत, नौकरी और सेवानिवृत्ति लाभ देने का आदेश, इन्हें मिलेगा लाभ
एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2022 के लिए सीबीटी पेपर 1 अक्टूबर 2022 में आयोजित किया जाएगा। एसएससी जेएचटी भर्ती परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को सीबीटी, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पास करना होगा। इस परीक्षा में दो पार्ट होंगे। प्रथम पार्ट में दो सौ अंकों की ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी और दूसरा पार्ट कन्वेंशियल टाइप का होगा। आब्जेक्टिव परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी की होगी। इसमें कुल सौ प्रश्न होंगे। दूसरे पार्ट में अनुवाद और एस्से से संबंधित सब्जेक्टिव परीक्षा होगी। इस परीक्षा में बेहतर अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू भी सौ अंकों का होगा। इसमें जो सफल होंगे, उन्हें इस पद के लिए चुन लिया जाएगा।