30 सालों बाद कुंभ राशि में शनि-शुक्र की युति, 5 राशियों का चमकेगा भाग्य, आकस्मिक धन लाभ, नौकरी-व्यापार में तरक्की

7 मार्च को कुंभ राशि में गोचर करके शुक्र ग्रह न्याय के देवता शनि के साथ युति बनाएंगे। शुक्र और शनि को एक-दूसरे का मित्र ग्रह माना जाता है, ऐसे में शुक्र और शनि की युति से वृषभ और कुंभ सहित 5 राशियों के लोगों को विशेष लाभ की प्राप्ति होगी। आय में वृद्धि के साथ व्यापार में बढ़ोतरी होगी।करियर और कारोबार के लिए भी समय उत्तम रहेगा।। आइए देखते हैं कौन सी हैं ये 5 राशियां।

Pooja Khodani
Updated on -
Astrology Zodiac Sign

Shukra Shani Yuti 2024: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों, कुंडली और नक्षत्रों का बड़ा महत्व माना जाता है। जब भी कोई ग्रह एक निश्चित समय अंतराल के बाद राशि परिवर्तन करता है तो उसका 12 राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस दौरान यदि एक राशि में 2 ग्रह साथ आ जाए तो उस राशि में दोनों ग्रहों की युति बनती है, ऐसी ही युति 3 दिन बाद 7 मार्च को कुंभ राशि में बनने वाली है।

ज्योतिष के मुताबिक,  7 मार्च को सुख, वैभव और विलासिता के दाता शुक्रकुंभ राशि में गोचर करने जा रहे है,जहां पहले से ही कर्मफल दाता शनि देव मार्गी अवस्था में विराजमान है। इस दौरान सालों बाद कुंभ में शुक्र शनि की युति बन रही है जो 5 राशियों के लिए बेहद लकी साबित होने वाली है, क्योंकि शनि और शुक्र आपस में मित्र हैं, ऐसे में दोनों का साथ होना कई राशियों का भाग्य चमकाएगा।

शुक्र-शनि की युति चमकाएगी 5 राशियों की किस्मत

मिथुन राशि : शनि और शुक्र की युति जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है। किस्मत का साथ मिलेगा। करियर को लेकर कोई शुभ समाचार मिल सकता है। अचानक से धन की प्राप्ति होगी। देश- विदेश की यात्रा पर जा सकते हैं। छात्रों के लिए यह समय शानदार रहेगा।कार्यों में सफलता मिलेगी। कारोबार में तरक्की और नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है। आय में वृद्धि होगी, आय के नए मार्ग भी बनेंगे। निवेश से लाभ मिल सकता है। शनि की कृपा से आपकी किस्मत खूब चमकेगी।रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है, निवेश से लाभ होगा।

मकर राशि : शुक्र-शनि की युति जातकों के लिए फलदायी साबित हो सकती है। व्यापारियों को मुनाफा मिल सकता हैं, कोई नई डील पक्की हो सकती हैं। दांपत्य जीवन अच्छा होगा, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा । करियर में अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। शुक्र के आर्शीवाद से सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। धन लाभ के बेहतरीन अवसर मिलेंगे। नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और बेहतर होंगे।

वृषभ राशि : शुक्र और शनि का संंयोग का जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। कारोबार में धनलाभ के प्रबल योग है। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। बेरोजगारों को कोई नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। यात्रा पर जा सकते है । सामाजिक क्षेत्र में प्रभाव प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा। कारोबार का विस्तार कर सकते हैं। भाग्य का अच्छा साथ मिलेगी, जिससे करियर और महत्वपूर्ण कार्यो में नए अवसर और सफलताएं प्राप्त होंगी। आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी। व्यापार में अच्छा मुनाफा और डील मिल सकती है।

कुंभ राशि : आपकी राशि में शनि-शुक्र की युति विशेष फल प्रदान करेगी। कार्यक्षेत्र में शानदार सफलता प्राप्ति होगी। भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा देखने को मिल सकता है। करियर में तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। सफलता के नए मार्ग खुल जाएं।लंबे समय से मनचाही नौकरी की तलाश में थे, उन्हें जल्द ही सफलता मिलेगी। परिवार में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन के लिए भी यह समय काफी अनुकूल रहने वाला है। भाग्य का साथ मिलेगा।संतान को लेकर कोई गुड न्यूज मिल सकती है।

कर्क राशि : शुक्र और शनि देव की युति जातकों को विशेष फल प्रदान करने वाली साबित हो सकती है।किस्मत का साथ मिलेगा। नए-नए अवसरों की प्राप्ति होगी। करियर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। रूके और अटके हुए कार्य पूरे होंगे। समाज में आपका मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होगी। शेयर मार्केट, सट्टेबाजी में भी खूब लाभ मिल सकता है। संतान के साथ अच्छा समय बीतेगा। नौकरीपेशा करने वाले जातकों को उनके काम की प्रशंसा मिलेगा।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News