Laxmi Narayan/Budhaditya Rajyog 2024: ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय पर राशि बदलता है, जिससे युति और राजयोग का निर्माण होता है। दूसरे शब्दों में कहे तो किसी भी राशि में एक साथ दो ग्रहों का होना युति कहलाता है ऐसी ही दो युति मार्च में एक बार फिर बनने जा रही है, जो बुध, सूर्य और शुक्र मिलकर बनाएंगे, जिससे बुधादित्य और लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण होगा।खास बात ये है कि 100 साल बाद यह पहला मौका है जब एक साथ 2 राजयोग बन रहे है, जो 4 राशियों के लिए लकी साबित होंगे।
ज्योतिष के मुताबिक, धन, भौतिक सुख, और ऐश्वर्य के कारक ग्रह शुक्र 31 मार्च को अपनी उच्च राशि और गुरु के स्वामित्व वाली राशि मीन में गोचर करने वाले है। वही ग्रहों के राजकुमार और बुद्धि के दाता बुध अस्त अवस्था में 9 अप्रैल को गुरु की राशि मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जहां वे 10 मई तक रहेंगे। 19 अप्रैल को मीन राशि में उदय हो जाएंगे, ऐसे में मीन राशि में बुध-शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण होगा।वही बुध सूर्य की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा।
कैसे बनता है कुंडली में बुधादित्य और लक्ष्मी नारायण राजयोग
- वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आदित्य का मतलब सूर्य से होता है इस तरह से जब कुंडली में सूर्य और बुध दोनों ग्रह एक साथ मौजूद हों तो बुधादित्य राजयोग बनता है। बुधादित्य योग कुंडली के जिस भाव में मौजूद रहता है उसे वह मजबूत बना देते है। कुंडली में बुध और सूर्य के एक साथ होने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। जब किसी व्यक्ति की कुंडली में बुधादित्य योग बनता है उसे धन, सुख-सुविधा, वैभव और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
- ज्योतिष शास्त्र में लक्ष्मी नारायण राजयोग का विशेष महत्व बताया गया है, इसे बेहद ही शुभ माना गया है। जब किसी भी राशि में बुध और शुक्र ग्रह दोनों एक साथ होते हैं, तो लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होता है।इस योग से लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है, वहां धन धान्य की वर्षा होती है।
2 राजयोग 3 राशियों को देंगे विशेष लाभ
मीन राशि : लक्ष्मी नारायण राजयोग और बुधादित्य राजयोग का बनना जातकों के लिए फलदायी साबित होगा। कारोबार में अच्छी तरक्की के योग बनेंगे। व्यापारियों को अच्छा धनलाभ होगा और नए ऑर्डर मिलेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम रहेगा, पदोन्नति के साथ वेतनवृद्धि का लाभ मिलेगा।आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ।समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। करियर के मामले में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। हर काम में सफलता पाएंगे।
वृश्चिक राशि : लक्ष्मी नारायण और बुधादित्य राजयोग बनने से जातकों को विशेष लाभ मिलेगा। व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त होने के योग हैं। कोई नया वाहन या नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। उच्च शिक्षा के लिए छात्र विदेश जा सकते है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी । नौकरी पेशा को नई जिम्मेदारी मिल सकती है। पद व प्रभाव में अच्छी बढ़ोतरी होगी।लक्ष्मी नारायण राजयोग से संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। नौकरीपेशा को पदोन्नति के साथ वेतनवृद्धि का लाभ मिल सकता है।अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते है। भौतिक सुख सुविधाओं में अच्छा इजाफा होगा।आकस्मिक धनलाभ भी हो सकता है।
वृषभ राशि : लक्ष्मी नारायण और बुधादित्य राजयोग जातकों के लिए अनुकूल रहेगा। अच्छा धन लाभ होगा और नौकरी के संबंध में कई मौके भी मिलेंगे। निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा। विदेश यात्रा पर जा सकते है। सरकारी नौकरी में अच्छी सफलता मिलेगी। ससुराल पक्ष के लोगों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे । मान सम्मान में अच्छी बढ़ोतरी होगी। आय के नए सोर्स बनेंगे। संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वहीं इस समय आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में अच्छा धनलाभ हो सकता है।
सिंह राशि : लक्ष्मी नारायण और बुधादित्य राजयोग का बनना जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। नया वाहन या जमीन की खरीदारी कर सकते हैं ।नया बिजनस भी शुरू कर सकते हैं। कार्यों में सफलता पाएंगे। नौकरी और व्यापारियों को इस अवधि में अच्छा लाभ प्राप्त होगा। इच्छाओं की पूर्ति होगी।परिवार के लोगों का आपको साथ मिलेगा। व सेहत भी इस समय अच्छी रहेगी।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)