यूएई टी20 लीग में इस दिग्गज खिलाड़ी की कोचिंग में अडानी की टीम मचाएगी धमाल

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अडानी समूह की स्पोर्ट्स कंपनी अडानी स्पोर्ट्सलाइन यूएई टी20 लीग (ILT20) के पहले सीजन में धमाल मचाने के लिए तैयार है। ग्रुप ने अपनी टीम का नाम गल्फ जायंट्स रखा है और ये भी शायद इत्तेफाक ही है कि कोच के रूप में उन्होंने अपने साथ आईपीएल की लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच दिग्गज एंडी फ्लावर को अपने साथ जोड़ा है। अपने पहले ही सीजन में लखनऊ की टीम ने उनके सानिध्य में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

एंडी फ्लावर को मुख्य कोच के रूप में साइन करने पर ग्रुप ने कहा, “एंडी यकीनन जिम्बाब्वे के अब तक के सबसे महान क्रिकेटर हैं। उनके पास तीन दशक का क्रिकेट का अनुभव है। फ्लावर इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ-साथ पंजाब किंग्स (आईपीएल), मराठा अरेबियंस (अबू धाबी टी10), मुल्तान सुल्तान्स (PSL),सेंट लूसिया किंग्स (CPL) और दिल्ली बुल्स (अबू धाबी टी10) जैसी फ्रेंचाइजी टीमों को कोचिंग दे चुके हैं।”

ये भी पढ़े … जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे है अथिया शेट्टी और केएल राहुल

इस बारे में फ्लावर ने कहा, “मुझे अडानी समूह विशेष रूप से अडानी स्पोर्ट्सलाइन के साथ जुड़ने पर बहुत गर्व है। अधिकांश लोग कंपनी की शक्ति, आकार और पहुंच के बारे में जानते हैं और खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखना अद्भुत है। किसी का हिस्सा बनना रोमांचक है. लीडर्स के रूप में, हमारा काम खिलाड़ियों की सेवा करना है और यह सिद्धांत मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”

आपको बता दे अडानी समूह की कंपनी अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने कुछ महीने पहले यूएई टी20 लीग (ILT20) में एक फ्रेंचाइजी खरीदी थी।

अगले साल जनवरी-फरवरी में खेला जाएगा टूर्नामेंट

ILT20 का पहला सीजन 2022 में आयोजित होने की उम्मीद थी, लेकिन बाद में इसे 2023 में कराने का फैसला किया गया। छह टीमों के बीच खेले जाने वाली इस लीग कि अब अगले साल जनवरी-फरवरी में होने की उम्मीद है।

 


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News