IPL 2024 CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन की आगाज हुए 1 महीने होने वाले हैं। वहीं सीजन के बीच में चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस के लिए बहुत बुरी खबर है। टीम को जोरदार झटका लगा है। दरअसल, CSK की टीम से यह स्टार खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए बाहर हो गया है। वहीं अब इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है।
ड्वेन कॉन्वे पूरे सीजन के लिए हुए बाहर
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी ड्वेन कॉन्वे चोटिल होने के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। हालांकि पिछले दिनों ये कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही वो स्टेडियम में देखने को मिल सकते हैं। हालांकि अब इस सीजन में उनके खेलने पर विराम लग गया है। ड्वेन कॉन्वे पूरे सीजन के लिए CSK की टीम से बाहर हो गए हैं।
🚨 NEWS 🚨
Devon Conway ruled out #TATAIPL 2024 due to an injury, Chennai Super Kings add Richard Gleeson to the squad.
Details 🔽https://t.co/5Wv7bO3nUh
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2024
इस खिलाड़ी को किया गया शामिल
ड्वेन कॉन्वे के चोटिल होने के कारण टीम से बाहर होने पर फ्रेंचाइजी ने रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का भी ऐलान कर दिया है। ड्वेन कॉन्वे की जगह टीम ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को टीम में शामिल किया है। आपको बता दें रिचर्ड ग्लीसन ने इंग्लैंड के लिए अभी तक कुल 6 T20 इंटरनेशन मैच खेल चुके हैं, जिसमें रिचर्ड ने 9 विकेट चटकाए हैं।
ड्वेन कॉन्वे का IPL करियर
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ड्वेन कॉन्वे ने साल 2022 में IPL में अपना डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने चेन्नई की तरफ से कुल 23 मैच खेले हैं, जिसमें कॉन्वे ने 48.63 के औसत से 924 रन बनाए हैं। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रनों का रहा है। जबकि कॉन्वे ने IPL में 9 अर्धशतकीय पारी खेले।