खेल,डेस्क रिपोर्ट। इंग्लैंड दौरे पर गई न्यूजीलैंड (eng vs nz) की टीम को बड़ा झटका लगा है। जानकारी मिल रही है कि न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी पहले प्रैक्टिस मैच से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बता दें कि इन तीन खिलाड़ियों (हेनरी निकोल्स, ब्लेयर टिकर और शेन जुर्गेंसन) की रिपोर्ट आते ही खिलाड़ियों को टीम से अलग कर आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े…सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई है एक साल की सजा
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 2 जून को खेला जाना है, मगर उससे पहले ही तीन सदस्य कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। उनको 5 दिन के इस आइसोलेशन की वजह से उनको वापसी करने में मुश्किल होगी।
यह भी पढ़े…MP : युवाओं के स्वरोजगार पर सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, 50 लाख रुपए तक के ऋण की मिलेगी सुविधा
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगी, वहीं अन्य दो मुकाबले ट्रेंट ब्रिज और हेडिंग्ले में होंगे। टीम के शेष सभी खिलाड़ी और बाकी सदस्यों ने नकारात्मक परीक्षण किया है और पूरे दौरे में नियमित परीक्षण की योजना के साथ चार दिवसीय मैच जारी रखेंगे।
यह भी पढ़े…Jammu & Kashmir : कुपवाड़ा में सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, एक आतंकी ढेर
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), विल यंग, टॉम लैथम, हैमिश रदरफोर्ड, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, रचिन रवींद्र, कैम फ्लेचर, काइल जैमीसन, मैट हेनरी। टिम साउदी, नील वैगनर, एजाज पटेल, ब्लेयर टिकर, जैकब डफी, ट्रेंट बोल्ट।