ICC Men’s Rankings : बुमराह बने वनडे में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज, सूर्यकुमार यादव को टी20 रैंकिंग में मिला फायदा

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। आईसीसी की ताजा रैंकिंग (icc mens rankings) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को फायदा मिला है, बुमराह अब वनडे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मंगलवार 12 जुलाई 2022 को लॉर्ड्स के केनिंग्टन ओवल मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 19 रन देकर 6 विकेट लिए। अपने इस शानदार प्रदर्शन से बुमराह ने ताजा आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से शीर्ष स्थान छीन लिया। मोहम्मद शमी को वनडे गेंदबाजी और भुवनेश्वर कुमार को टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है।

यह भी पढ़े…शरीर के लिए फायदेमंद है गुड़ का सेवन, इन बीमारियों से मिलता है छुटकारा


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”