नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय क्रिकेट टीम ने अक्षर पटेल को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में जगह दे दी है। वहीँ कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है। टीम सिलेक्शन के समय अक्षर पटेल रिहैब पर थे। इसलिए वह पहले मैच के लिए टीम में उपलब्ध नहीं थे। उस समय उनकी जगह कुलदीप यादव को दे दिया गया था।
यह भी पढ़ें – MCC Law: अब खिलाड़ी नहीं लगा सकेंगे गेंद पर लार, मांकड़ नियम भी होगा डेड बॉल
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च 2022 से बैंगलोर शहर में शुरू होगा। यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। यह निर्णय फिटनेस के आधार पर लिया गया है। कुलदीप यादव ने आखिरी बार फरवरी 2021 में भारतीय पक्ष के लिए एक टेस्ट मैच में भाग लिया था। पिछले साल बाएं हाथ के स्पिनर ने भारतीय पक्ष के लिए केवल 7 टेस्ट मैचों में भाग लिया और 23.85 की औसत से 26 विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप ने टेस्ट मैच क्रिकेट में 2 बार पांच विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें – Guna News: कॉलोनाइजर के खिलाफ कोतवाली पहुंची महिलाएं, बोली दो बार आ चुके नहीं हो रही कोई सुनवाई
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। मोहाली में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने अपने विरोधी टीम को पारी और 222 रनों से हरा दिया था। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने शानदार नाबाद 175 रन बनाये और मैच में कुल 9 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। इस परफॉरमेंस की वजह से आज जारी हुई icc test ranking allrounder में नंबर एक की पोजीशन पर आ गए हैं।
यह भी पढ़ें – ICC Test Ranking: सर रविंद्र जडेजा टेस्ट में बने नंबर-1 ऑलराउंडर
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ये है भारत की पूरी टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, अक्षर पटेल, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान)