नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के इस संस्करण में पहली बार महिला क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। इस दौरान रोमांच थोड़ा इसलिए भी बढ़ गया है कि इस इवेंट में क्रिकेट जगत के दो कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
भारत और पाकिस्तान 31 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। इस बार गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल आठ टीमें आमने-सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। क्रिकेट के लिए गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले 7 अगस्त को खेले जाएंगे।
इससे पहले पुरुष क्रिकेट को 1998 के कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया था।
ये है दो ग्रुप –
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस
ग्रुप बी: इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका
ये भी पढ़े … MP नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट LIVE
भारत के मैच –
29 जुलाई 2022 – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
31 जुलाई 2022 – भारत बनाम पाकिस्तान
3 अगस्त 2022 – भारत बनाम बारबाडोस
दोनों टीमें इस प्रकार है –
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस. मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह , जेमिमाह रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा
स्टैंडबाय: ऋचा घोष, पूनम यादव, सिमरन दिल बहादुर
पाकिस्तान टीम: बिस्माह मरूफ (कप्तान), मुनीबा अली, अनम अमीन, ऐमान अनवर, डायना बेग, निदा डार, गुल फिरोजा, तुबा हसन, कायनात इम्तियाज, सादिया इकबाल, इरम जावेद, आयशा नसीम, आलिया रियाज, फातिमा सना, ओमैमा सोहैली