नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 28वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब के बीच मुंबई डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया, जहाँ सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया है। और सीजन की लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है। हैदराबाद ने पंजाब के 152 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और सात गेंद पहले तीन विकेट खोकर बाजी मार ली।
यह भी पढ़े…युवा रोजगार-माफिया-कुपोषण सहित शासकीय योजनाओं पर CM के बड़े ऐलान, अधिकारियों को मिले निर्देश
आपको बता दें कि एडेन मार्करम 41 और निकोलस पूरन 35 रन बनाकर नाबाद रहे। निकोलस पूरन और एडेन मार्करम के बीच अर्धशतकीय साझेदारी खेली। वहीं पंजाब के 152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब हुई है। चौथे ओवर की पहली गेंद पर कगिसो रबाडा ने विलियमसन को धवन के हाथों कैच कराया। विलियमसन नौ गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हुए।
यह भी पढ़े…उज्जैन में दूल्हा करता रहा इंतजार- लुटेरी दुल्हन शादी के पांचवें दिन गहने और नकदी लेकर फरार
पंजाब ने टॉस हारकर बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 151 रनों का स्कोर बनाया। लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 60 रन की पारी खेली। SRH की ओर से उमरान के खाते में 4 विकेट आए। PBKS की 6 मैचों में ये तीसरी हार है। इस जीत के साथ ही हैदराबाद के 8 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है।
यह है दोनों टीमें
सनराइज़र्स हैदराबाद :
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचीत, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक
पंजाब किंग्स :
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टॉ, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, शाहरुख़ ख़ान, ओडीन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह