नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आईपीएल 2022 का तीसरा टूर्नामेंट पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (PBKS VS RCB) टीम के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया, जहां पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया है, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 205 रन बनाए थे, इसके जवाब में पंजाब ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पंजाब की ओर से धवन और मयंक ने 50 प्लस की ओपनिंग साझेदारी की। बीच में सिराज के पेस अटैक की बदौलत पंजाब लड़खड़ाई, लेकिन आखिरी ओवरों में ओडियन की तूफानी पारी ने उसे जीत तक पहुंचा दिया।
यह भी पढ़े…चेहरे पर निखार लेकिन टैन हो रहे हैं पैर, इन घरेलू नेचुरल तरीकों से आसानी से पाएं निजात
बता दें कि बेंगलुरु ने पारी के 17वें ओवर में 3 बार विकेट लेना का मौका गंवाया, ओवर की चौथी गेंद पर अनुज रावत ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर ओडियन स्मिथ का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया, अगली गेंद पर शाहरुख खान ने ड्राइव किया और दो रन के लिए दौड़ पड़े, इसी दौरान ओडियन बाल-बाल रन आउट होते हुए बचे। ओवर की आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे डेविड विली ने शाहरुख खान का कैच छोड़ दिया।
कप्तान फाफ डुप्लेसि ने 57 गेंद में 88 रन की पारी खेली, पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंदों में 41 रन बनाए। अनुज रावत 20 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए, पंजाब की ओर से सबसे किफायती गेंदबाजी राहुल चाहर ने की, उन्होंने चार ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट लिया।
वहीं, दिनेश कार्तिक ने आखिर में 14 गेंदों पर 32 रन की नाबाद पारी खेली, इसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल हैं, विराट कोहली IPL में किसी एक टीम से 200 पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने, कोहली 9 सीजन बाद कप्तान के तौर पर नहीं, बल्कि सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरेंगे।
बैंगलोर की कमान फाफ डुप्लेसिस के हाथों में है हालांकि, नजरें सिर्फ विराट कोहली पर होंगी, पिछले सीजन विराट के बल्ले से 15 मैच में 405 रन निकले थे। उनका औसत 28.92 और स्ट्राइक रेट सिर्फ 119.46 का था। ग्लेन मैक्सवेल आज के मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
यह भी पढ़े…इस योजना में होगा बड़ा लाभ, वरिष्ठ नागरिकों को मिलेंगे 9250 रुपए मासिक पेंशन, जाने डिटेल
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
PBKS: मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टन, भानुका राजपक्षे, ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, संदीप शर्मा, राहुल चाहर।
RCB: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेफरेन रदरफोर्ड, विराट कोहली, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।