आईपीएल का महासंग्राम देखने को मिल रहा है। इस सीजन कई शानदार मुकाबले खेले जा चुके हैं। सभी टीमें एक-दूसरे पर भारी नजर आ रही हैं। अब लगभग सभी टीमों ने अपने दो-दो मुकाबले खेल लिए हैं, हालांकि कुछ टीमों के अभी दो मुकाबले खेलने बाकी हैं। लेकिन बीते दिन खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले ने प्वाइंट्स टेबल को पूरी तरह बदल दिया।
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हरा दिया। इस बड़ी जीत के साथ ही टीम ने रन रेट में और सुधार कर लिया। बेंगलुरु की टीम ने 17 साल बाद चेन्नई के चेपक स्टेडियम में जीत हासिल की।

प्वाइंट्स टेबल की टॉप 5 टीमें
पहले स्थान पर : इस बड़ी जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। बेंगलुरु ने दो मुकाबले खेले हैं। इन दो मुकाबलों में टीम ने दोनों में जीत दर्ज की है, जिसके चलते टीम दो जीत के साथ पहले स्थान पर है। टीम का करंट रन रेट +2.266 है।
दूसरे स्थान पर : लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम मौजूद है, जिसने दो मुकाबलों में से एक में जीत दर्ज की है, जबकि एक में हार का सामना किया है। टीम 2 पॉइंट्स के साथ +0.963 के रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है।
तीसरे स्थान पर : पंजाब किंग्स की टीम है, जिसने एक मैच में जीत दर्ज की है और 2 पॉइंट्स के साथ +0.550 रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है।
चौथे स्थान पर : दिल्ली की टीम मौजूद है, जिसने एक मैच में जीत दर्ज की है।
पांचवें स्थान पर : हैदराबाद की टीम है, जिसने दो मुकाबलों में से एक में जीत हासिल की है और -0.128 के रन रेट के साथ मौजूद है।
अंतिम 5 टीमों का स्थान
छठे नंबर पर : कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है। कोलकाता ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक में जीत मिली है, जबकि एक मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इसी के चलते टीम 2 पॉइंट्स के साथ मौजूद है।
सातवें नंबर पर : चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहुंच गई है। चेन्नई ने दो मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक में जीत हासिल की है और -1.013 रन रेट के साथ सातवें स्थान पर है।
आठवें स्थान पर मुंबई, नवें स्थान पर गुजरात और दसवें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है। राजस्थान रॉयल्स का इस समय सबसे खराब रन रेट है।