T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है। इसी के साथ इस साल की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें भी तय हो गई हैं। अब सभी को सेमीफाइनल मुकाबले का इंतजार है। जहां पर चारों टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। एक ओर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम है तो दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम। ये पहली बार है जब अफगानिस्तान सेमीफाइनल में एंट्री की है।
4 टीमों के बीच खिताबी जंग
साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में अब चार ही टीमें बची हैं, जो खिताबी जंग में है। बाकी टीमों का सफर खत्म हो गया है। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें तो पहले से ही सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। साथ ही आज के अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में अफगानिस्तान ने ना केवल बांग्लादेश को हराया बल्कि पहली बार सेमीफानइल में भी एंट्री कर ली।
जाने कब किससे है मुकाबला
सेमीफाइनल की बात करें तो भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। वहीं साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। वहीं भारतीय समय अनुसार ये दोनों सेमीफाइनल मुकाबले एक ही दिन यानी 27 जून को खेले जाएंगे। जहां पर पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका का मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 6 बजे से होगा। वहीं उसी दिन शाम को आठ बजे से भारत और इंग्लैंड की टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी। इन मैचों में जो टीम जीत हासिल करेगी वो फाइनल में जाएगी और इसके बाद होगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला।
पहली बार सेमीफाइनल में अफगानिस्तान
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के साथ हुए मुकाबले में उसे 8 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। इस मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम की वजह से जीतने के लिए 114 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में टीम सिर्फ 105 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह पक्की की है।