भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। दोनों देशों के बीच ऑस्ट्रेलिया में 36 साल बाद 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। दरअसल यह सीरीज दोनों ही देशों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। भारत को WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज पर कब्ज़ा करना होगा। भारत को सीरीज 0 – 4 से अपने नाम करनी होगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया को भी इस सीरीज को अपने नाम करना होगा। ऑस्ट्रेलिया को WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत से सभी मैच जीतने होंगे।
हालांकि इसके अलावा भी कई मायनों में यह सीरीज महत्वपूर्ण बताई जा रही है। दरअसल दोनों देशों के बीच लगभग 36 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ऐसे में भारत को इस सीरीज पर कब्ज़ा करना होगा।
इन मैदानों पर भारत का क्या रहा हाल?
दरअसल मैदानों की बात करें तो यह मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे। हालांकि भारत के लिए यह अच्छी खबर है कि भारत ने इन मैदानों पर 2018 से कम से कम एक मैच जरूर खेला है। ऐसे में इन मैदानों की स्थिति भारत अच्छे से समझ सकता है। जीत के आंकड़े की बात करें तो पर्थ में दोनों देशो के बीच 2 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 1 मैच जीता है और एक मैच में हार का सामना किया है। जबकि ओवल के मैदान पर भी यहीं हाल है। ब्रिस्बेन में भारत ने एक मुकाबला खेला है जिसमें जीत हासिल की है। मेलबर्न में 2 मैचों में भारत ने दोनों में जीत दर्ज की है। वहीं सिडनी में दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए हैं जिसमें दोनों ड्रा रहे हैं।
भारतीय टीम ने शुरू की प्रैक्टिस
वहीं इस सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर नेट में पसीना बहा रही है। भारतीय टीम यह सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम ने पर्थ में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया के जरिए दी। बोर्ड ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों की फोटोज-वीडियो पोस्ट की जिसमें सभी खिलाडी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अभी तक रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शुरूआती कुछ मुकाबलों में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।