Airtel Latest Feature : एयरटेल लेकर आया है नया फीचर, जानें

Amit Sengar
Published on -
Airtel

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। Airtel Latest Feature : भारती एयरटेल कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नया फीचर ‘स्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट’ लेकर आया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है, वहीं Reliance Jio यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल काफी समय से कर रहे हैं, यह एक बेहतरीन फीचर है और लोगों को मिस्ड कॉल के बारे में तब पता चलेगा, आइये जानते है…

यह भी पढ़े…MP College : UG के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, CLC से भरी जाएगी रिक्त सीटें, काउंसिलिंग तिथि में 6 दिन की वृद्धि

जब सिम नेटवर्क ऐसे टाइम कवरेज से बाहर होता है और उस समय एक जरूरी कॉल से चूक जाते हैं तो, इस सुविधा के साथ, एयरटेल यूजर्स को अब किसी भी मिस्ड कॉल के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि एयरटेल यूजर्स को अलर्ट करने के लिए एसएमएस नहीं भेजेगा और एयरटेल स्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट यूजर्स के लिए तब दिखाई देंगे जब वे एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाएंगे और मिस्ड कॉल अलर्ट सेक्शन ढूंढेंगे।

यह भी पढ़े…ग्राम जाट से लापता हुए 5 वर्षीय आदिवासी बच्चे का 3 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

अगर आप एयरटेल मोबाइल ग्राहक हैं, तो चाहे आप प्रीपेड यूजर हों या पोस्टपेड यूजर, आप एयरटेल थैंक्स ऐप से स्मार्ट मिस्ड कॉल फीचर का लाभ उठा सकेंगे। एक्टिव वॉयस कॉलिंग कनेक्शन वाला कोई भी एयरटेल यूजर इस सुविधा से लाभ उठा सकता है, भले ही उन्होंने किसी भी तरह का प्लान लिया हो। अबस्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट के साथ, यूजर अपने सिम के नेटवर्क कवरेज से बाहर होने पर छूटी हुई हर कॉल को देख पाएंगे। यह सुविधा तब भी काम करती है जब ग्राहक अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय रोमिंग पर हो।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News