एलन मस्क का सपना चकनाचूर, महत्वकांशी प्रोजेक्ट स्टारशिप बूस्टर रॉकेट आग लगने से तबाह, देखे वीडियो

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के लिए मौजूदा समय शायद अच्छा नहीं चल रहा है। ट्विटर डील रद्द होने की कगार पर कड़ी है और इधर मस्क का महत्वकांशी प्रोजेक्ट आग में झुलस गया। दरअसल, स्पेसएक्स द्वारा विकसित किया गया एक बूस्टर रॉकेट सोमवार को टेक्सास में ग्राउंडटेस्ट फायरिंग के दौरान आग लगने के कारण हुए विस्फोट में फट गया। हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। इस टेस्टिंग की नासा स्पेसफ्लाइट (NASA Spaceflight) वेबसाइट द्वारा लाइवस्ट्रीमिंग की जा रही थी, जिसमें तत्काल किसी को नुकसान पहुंचने के फुटेज सामने नहीं आए है।

लेकिन कहीं ना कहीं इससे अगली पीढ़ी के स्टारशिप अंतरिक्ष यान के इस साल के अंत में स्टारशिप को कक्षा (Orbit) में लॉन्च करने के उद्देश्य को अवश्य झटका लगा है। मस्क ने टेस्टिंग फेल होने के बाद ट्वीट कर लिखा, “हां, ये वास्तव में अच्छा नहीं है। टीम नुकसान का आकलन कर रही है।” ये विस्फोट सुपर हेवी बूस्टर 7 प्रोटोटाइप (Super Heavy Booster 7 Prototype) में टेस्ट रन के दौरान हुआ।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj