इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के अच्छी खबर, ताइवान की कंपनी ने की भारतीय बाजार में एंट्री, मिलेगी ये सुविधा

Atul Saxena
Published on -

ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter० के बढ़ते मार्केट को देखते हुए कंपनियां इनके खरीदारों के लिए एक से बढ़कर एक सुविधाएँ दे रही हैं। इस बीच ताइवान की एक कंपनी भारतीय बाजार में उतर गई है। हालांकि इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की संभावनाओं को नकारते हुए अपनी बैटरी स्वैपिंग पायलट सर्विस शुरू करने की बात कही है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए ये खबर अचछी है कि ताइवान (Taiwan) की बैटरी स्वैपिंग ईकोसिस्टम एक्सपर्ट कंपनी गोगोरो (Gogoro) ने भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है। इसके लिए उसने भारत के ईवी एस ए सर्विस प्लेटफॉर्म Zypp Electric के साथ B2B साझेदारी का एलान किया। दोनों कंपनियों बैटरी स्वैपिंग का इस्तेमाल करते हुए डिलीवरी में तेजी लाने पर फोकस करेंगी। इसमें गोगोरो नेटवर्क के गोस्टेशन, स्मार्ट बैटरी और स्कूटर शामिल होंगे। कंपनी ने बताया है सर्विस की शुरुआत दिसंबर में दिल्ली से की जाएगी।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....