टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल गूगल पिक्सल 7 सीरीज लॉन्च हो चुका है। जिसके बाद से ही अन्य कई मॉडल को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। गूगल पिक्सल 7 सीरीज में गूगल पिक्सल 7 और गूगल पिक्सल 7 प्रो शामिल हैं। अब Google Pixel 7 Mini को लेकर नई अपडेट सामने आ चुकी है। अफवाएं हैं की कंपनी गूगल पिक्सल 7 मिनी पर काम कर रही और जल्द ही मार्केट में इसकी पेशकश भी हो सकती है। यह कंपनी का स्मॉलर वर्ज़न होगा।
यह भी पढ़ें…Sarkari Naukari: नेशनल हाउसिंग बैंक में निकली कई पदों पर भर्ती, 1 लाख से अधिक की सैलरी, जानें आयु-पात्रता
रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल गूगल दो नए मॉडल पर काम कर रहा है। जिसमें Lynx और Felix शामिल है। Felix फोल्डेबल स्मार्टफोन है। लेकिन Lynx को पिक्सल 7 मिनी बताया जा रहा है। Lynx का कोड नेम L10 है। हालांकि अब भी Lynx मॉडल को लेकर कोई भी कन्फर्म घोषणा नहीं हुई है। कंपनी ने भी अभी तक गूगल पिक्सल 7 मीनी को लेकर कोई अपडेट नहीं दी है। Kuba के रिपोर्ट के मुताबिक Lynx तीसरा हाई-एंड पिक्सल फोन होगा। Lynx में सैमसंग GN1 मेन कैमरा और सोनी IMX787 कैमरा भी मिल सकता है। वहीं फ्रंट में दो सोनी IMX787 कैमरा मिलने की बात भी कही जा रही है।
यह भी पढ़ें…Twitter में बड़ा बदलाव, ब्लू टिक सब्स्क्रिप्शन के लिए देना होगा यूजर्स को पैसा! इतना लेगा चार्ज, जानें यहाँ
रिपोर्ट की माने तो Lynx यानि गूगल पिक्सल 7 मिनी में वायरलेस चार्जिंग मिल सकता है। इसके अलावा इस मॉडल में Qualcomm वाईफाई 6E+ ब्लूटूथ चिप भी मिल सकता है। वहीं बात इसके डिस्प्ले की करें तो पिक्सल 7 मिनी में अन्य पिक्सल मॉडल के मुकाबले इंफीरियर डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट फुल एचडी प्लस रिजोल्यूशन मिल सकता है। इससे पहले डिजिटल चैट स्टेशन ने सितंबर में यह दावा किया था की गूगल पिक्सल 7 मिनी का कोडनेम “Neila” हो सकता है। बता दें की कंपनी ने अपने इस मॉडल को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है।
Google has recently released source code for the Pixel 7 series, revealing some new information about their upcoming foldable (Felix), the mysterious “third Pixel” (Lynx) and more. Thread 🧵 pic.twitter.com/Ca9FsHseI6
— Kuba Wojciechowski⚡ (@Za_Raczke) October 16, 2022