Oppo F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 64MP कैमरा के साथ और भी कई खास फीचर्स, जानिए कितनी है कीमत

Oppo F27 Pro Plus 5G: ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे अपने कस्टमर्स के लिए एफ 27 प्रो प्लस 5जी (Oppo F27 Pro+ 5G) नाम से लॉन्च किया है। कंपनी ने बताया कि इस नए स्मार्टफोन में आपको कम कीमत में कई सारे फीचर्स मिलेंगे।

Oppo F27 Pro Plus 5G: जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका नाम एफ 27 प्रो प्लस 5जी (Oppo F27 Pro+ 5G) रखा है। कंपनी ने बताया कि इस फोन में 5000mAh की बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ और भी कई फीचर्स मिलेंगे। ऐसे में आइए इसकी कीमत और अन्य डिटेल के बारे में जानते हैं।

इतनी है शुरुआती कीमत

ओप्पो एफ 27 प्रो प्लस 5जी को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। इसके 8 रैम +128GB स्टोरेज मॉडल की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये से है। वहीं 8 रैम +256GB स्टोरेज मॉडल की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये से है। बता दें कि ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन मिडनाइट नेवी और डस्क पिंक और प्रीमियम डिजाइन में पेश किया गया है।

Oppo F27 Pro+ 5G के फीचर्स

ओप्पो एफ 27 प्रो प्लस 5जी के फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल एचडी रिजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का शानदार 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। वहीं परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसे माली G68 MC4 GPU के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने इसे दो कॉन्फिगरेशन- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।

64MP कैमरा मिलेगा

ओप्पो एफ 27 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट-फेसिंग कैमरा 8-मेगापिक्सल का सेंसर है। बैटरी की बात करें दो इसमें 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी लगाई गई है। इसे साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और सुरक्षित अनलॉकिंग के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

Other Latest News