मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज अपने अध्यक्ष मुकेश अंबानी की अगुवाई में वार्षिक आम बैठक (AGM) का आयोजन किया। इस दौरान कंपनी की तरफ से भविष्य के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणा की गई। इस दौरान मुकेश अंबानी ने Jio 5G सर्विस को दिवाली तक लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसे सबसे पहले मेट्रो शहरों में पेश किया जाएगा। इसके बाद अगले साल दिसंबर तक इसका पूरे देश में विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने JioPhone 5G की भी घोषणा की। कंपनी इसे गूगल के साथ पार्टनरशिप में बना रही है।
हालांकि, JioPhone 5G को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इसको लेकर एक रिपोर्ट में कहा गया था कि यह काफी सस्ता 5जी फोन हो सकता है।
ये भी पढ़े … चीन में नजर आया अजीबो-गरीब इंद्रधनुष, आप भी देखें
रिलायंस ने Qualcomm से मिलाया हाथ
रिलायंस के चेयरमैन ने इस दौरान ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, “हमारे मेक इन इंडिया 5जी मुहिम के साथ पहले से ही दुनिया कई अव्वल टेक कंपनियां जुड़ी हुई हैं। मेटा, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग और सिस्को जैसी दिग्गज कंपनियां हमारे साथ पहले से जुड़ी हुई हैं। आज में क्वॉलकॉम के साथ शानदार साझेदारी का ऐलान कर रहा हूं।”
ये हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स (specifications)
रिपोर्ट के मुताबिक, JioPhone 5G में कंपनी Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर यूज कर सकती है, जिसमें 4GB तक रैम और 32GB तक की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती ह। हालांकि, माना जा रहा है कि 2GB रैम वैरिएंट वाले फोन को भी लॉन्च किया जा सकता है।
JioPhone 5G में 6.5 इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन दी जा सकती है, जिसके रियर में डुअल कैमरा दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। फोन कंपनी के Pragati OS पर काम कर सकता है।
ये भी पढ़े … ट्रेन में अब WhatsApp से भी कर सकेंगे खाना ऑर्डर, ये है प्रक्रिया
ये हो सकती है कीमत
रिलायंस हमेशा से ही अपने अफोर्डेबल कीमतों के लिए जाना जाता है, इसलिए ही JioPhone 5G की कीमत 12,000 रुपये से कम मानी जा रही है। इसकी दिवाली तक लॉन्च होने की संभावना है।
कंपनी ने JioPhone Next को भी पिछले साल इसी तरह पेश किया था। हालांकि, घटकों की कीमत लगातार बढ़ रही है। तो कंपनी इसे कैसे संभालती है? ये देखना भी दिलचस्प होगा। कंपनी इस अपकमिंग फोन को फाइनेंस ऑप्शन के साथ लाएगी, जिसमें आप इसे आसान किश्तों में खरीद सकते हैं।