नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने भारत में तीन नए प्री-पेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए है, इनमें 31 दिनों तक की वैधता मिल रही है। Vi ने 98 रुपये, 195 रुपये और 319 रुपये के तीन प्लान लॉन्च किए हैं। सभी प्लान के साथ अलग-अलग वैधता मिल रही है। आइए जानते हैं इनके बारे में….
यह भी पढ़े…मध्य प्रदेश के 4.75 लाख पेंशनरों के DR Hike पर बड़ी नई अपडेट, जानें कब मिलेगा लाभ?
आपको बता दें कि ट्राई के आदेश के बाद टेलीकॉम कंपनियां 30 दिन और 31 दिन वाले प्री-पेड प्लान लेकर आई हैं। इसी कड़ी में अब वोडाफोन आइडिया (Vi) ने तीन नए प्लान मार्केट में लेकर आई हैं। इनमें पहला प्लान 98 रुपये का है जिसकी वैधता 15 दिनों की है, जबकि 195 रुपये वाले प्लान के साथ 31 दिनों की और 319 रुपये वाले प्लान के साथ भी 31 दिनों की वैधता मिल रही है। अगर फायदों की बात करें तो 98 रुपये वाले प्लान में 200 एमबी डाटा मिल रहा है और साथ में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, हालांकि इस प्लान में मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।
वोडाफोन-आइडिया के 195 रुपये वाले प्लान में कुल 300 SMS मिलेंगे और हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान के साथ 31 दिनों की वैधता मिलेगी। 319 रुपये वाले प्लान में हर रोज 100 SMS के साथ हर रोज 2 जीबी डाटा भी मिलेगा। इस प्लान के साथ वोडाफोन आइडिया के सभी एप्स का एक्सेस मिलेगा। साथ ही यूजर्स को रात 12 बजे से सुबर 6 बजे के दौरान स्ट्रीम के फायदे मिलेंगे। इस प्लान के साथ 2 जीबी तक डाटा बैकअप की भी सुविधा है। इसके अतिरिक्त Vi की तरफ से 29 रुपये और 39 रुपये में चुनिंदा शहरों के लिए 4G डेटा वॉउचर निकाला गया है।