Vivo T3 Lite 5G: चीन की टेक कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे वीवो टी3 लाइट 5जी (T3 Lite 5G) नाम से लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट और 50 मेगापिक्सल का सोनी AI कैमरा दिया है। इसके साथ ही इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 6GB वर्चुअल रैम जैसे कई फीचर्स भी दिए है। आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
वीवो टी3 लाइट 5जी की कीमत
कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को 10,499 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। यह कीमत इसके 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इस स्मार्टफोन के 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपए है। बता दें कि Vivo T3 Lite 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 के साथ आता है। इसे वाइब्रेंट ग्रीन और मैजेस्टिक ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ कंपनी ने बाजार में उतारा गया है। यह 4 जुलाई 2024 से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
वीवो टी3 लाइट 5जी के फीचर्स
वीवो टी3 लाइट 5जी के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। ये 1612 × 720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही ये 15W वॉयर्ड चार्जिंग के साथ आती है। वहीं इस स्मार्टफोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटेड है। फोन की सिक्योरिटी के लिए यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है।
5G कनेक्टिविटी को करेगा सपोर्ट
वीवो टी3 लाइट 5जी स्मार्टफोन में डुअल 5G कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट दिया गया है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर f/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेकंडरी अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।