रोड क्रॉस करने के लिए जब जगह नहीं मिली, तो फुटओवर ब्रिज पर चला दिया रिक्शा, देखें वीडियो

Published on -

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। भारत के ट्रैफिक बहुत है, खासकर मुंबई जैसे बड़े शहरों में लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि आप जुगाड़ू तरीके अपनाकर नियमों को ही ताक पर रख दें। ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है, जहां एक ऑटो चालक ने पैदल यात्रियों के लिए बने फुटओवर ब्रिज से ही रोड क्रॉस कर दिया।

ये भी पढ़े … अपने तेलंगाना दौरे के दौरान जूनियर एनटीआर से मिलेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

जानकारी के मुताबिक, ये मामला मुंबई-इलाहाबाद हाईवे का है, जहां रास्ता व्यस्त होने के चलते एक शख्स ने हाईवे लेन को क्रॉस करने के लिए ऑटोरिक्शा फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ा दिया। ये सारी हरकत वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने कैद कर ली है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और चालक की खोजबीन शुरू की। हालांकि, अभी तक चालक का पता नहीं चल पाया है।

मीरा-भाईंदर-वसई-विरार (MBVV) के पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में हुई और चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा, “ड्राइवर ने फुट ओवर ब्रिज के रैंप ऑटोरिक्शा दौड़ाता नजर आ रहा है। पुलिस वीडियो की मदद से शख्स को खोजने की कोशिश कर रही है।”

बता दें, यह फुट ओवरब्रिज रैंप वाला था, जिसके कारण चालक ने बड़ी आसानी के साथ इस पर ऑटो चढ़ा दिया।चालक ने तेजी के साथ ऑटो से रोड क्रॉस किया और वहां से फरार हो गया। यह वीडियो @RoadsOfMumbai नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा, “बस यही देखना बाकी था!”

ये भी पढ़े … हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले अपने ही देश में ट्रोल हुए पाकिस्तान के कप्तान

18 सेकंड्स के इस वीडियो को अभी तक 3 लाख 10 हजार से अधिक व्यूज और 4.7 हजार लाइक मिल चुके हैं। इस दौरान इस वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे गई।एक यूजर ने लिखा, “यह इंडिया में ही देखने को मिल सकता है।” तो वहीं एक अन्य ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “ऐसा तब होता है जब आप गूगल को गंभीरता से लेते हैं।”


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News