Viral Video : आप बिस्किट का क्या करते हैं ? ये सवाल कुछ अटपटा लग सकता है क्योंकि ज़ाहिर सी बात है कि बिस्किट खाने के लिए होते हैं और इन्हें खाया ही जाता है। लेकिन आज हम आपके लिए जो वीडियो लेकर आए हैं, उसे देखकर आपकी ये धारणा बदल जाएगी। हमारे यहां इतने कमाल के कलाकार हैं कि वो किसी भी चीज को एकदम नया आकार दे देते हैं, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते।
रामभक्ति में डूबे श्रद्धालु
इन दिनों पूरा देश प्रभु राम की भक्ति में डूबा हुआ है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। इस अवसर को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। हालांकि बाइस तारीख को अयोध्य जाना सबके लिए संभव नहीं और पीएम ने भी अपील की है कि जो जहा है वहीं से राम नाम का सुमिरन करे। इसलिए लोग अब अपने स्थान पर रहकर अपने तरीके से अपने मनोभावों का प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं छोटन घोष।
बिस्किट से बनाया मंदिर
ये पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रहते हैं और हाल ही में इन्होने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पारले जी बिस्किट से एक राम मंदिर की अनुकृति तैयार की है। छोटन घोष ने इसके लिए लगभग बीस किलो पारले जी बिस्किट का उपयोग किया है, साथ ही इसमें थर्माकोल, प्लाईवुड और ग्लू भी इस्तेमाल किया गया है। 4×4 फीट का ये मंदिर बेहद खूबसूरत है और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्स पर इसे @raterdedhurt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं। इसपर लोगों के कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा है ‘गजब का टैलेंट है’ वहीं दूसरा कह रहा है कि ‘देसी बिस्किट से देसी मंदिर बनाया है’। ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Ram Mandir made from Parle G biscuits.
India is truly gifted by so many such skilled artists.Such amazing talent. JAI SHREE RAM♥️🚩 pic.twitter.com/ZOaaLaVd6y— DG (@RetardedHurt) January 17, 2024