Viral Video : दांतों की तकलीफ बहुत कष्टप्रद होती है। और अगर ये तकलीफ बच्चों को हो जाए तो मुश्किल कई गुना बढ़ जाती है। लेकिन जिस तरह बच्चों का खानपान होता है, अक्सर ही उनके दांतों में कैविटी या कीड़े लगने की समस्या देखी जाती है। बाहर का खाना, फास्ट फूड, टॉफी चॉकलेट, आइसक्रीम की लत उनके दांतों की सेहत खराब कर देती है।
देखिए मिट्ठू डॉक्टर
ऐसे में जब बच्चों को डेंटिस्ट के पास ले जाया जाए तो भी परेशानी। डेंटिस्ट को देखते ही ज्यादातर बच्चों के आंसू निकल आते हैं। इंजेक्शन या दांत निकलवाने की तकलीफ के बारे में सोचकर ही उनकी परेशानी बढ़ जाती है। लेकिन अगर बच्चों को कोई तोता डेंटिस्ट मिल जाए तो ? ये सवाल अजीबोगरीब लग सकता है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मिट्ठू मियां डेंटिस्ट का काम करते नज़र आ रहे हैं।
वायरल हुआ वीडियो
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर bebeginsayfasi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें हम देखते हैं कि एक क्यूट सा मिट्ठू है जो बच्चे के मुंह के पास खेल रहा है। बच्चा मुंह खोलता है और हमें एक कीड़ा लगा हुआ दांत नजर आता है। अचानक खेल खेल में ही मिट्ठू बच्चे का वो खराब दांत निकाल देता है। खास बात ये कि इस दौरान न तो बच्चा रोता है न ही उसे कोई दर्द महसूस होता है। इस वीडियो को अब तक साढ़े 8 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि इस तरह का कोई भी प्रयोग घर पर न करें और किसी को भी इस तरह की समस्या होने डॉक्टर की सलाह लें।
View this post on Instagram