Political Career – उपचुनाव से शुरू,उपचुनाव ही लगाएगा विराम !

Virendra Sharma
Updated on -

Bhopal Desk –  वास्तविक Political Career की यह कहानी बड़ी दिलचस्प है। मध्य प्रदेश के एक बड़े राजनेता के Political Career की शुरुआत उपचुनाव से हुई। लगभग 35 साल तक राजनीति (Politics) की उन बुलंदियों को छुआ जिनको छूने का सपना लाखों करोङो लोग देखते हैं और अब एक उपचुनाव उस राजनेता के Political Career पर विराम लगाता दिख रहा है।

दमोह उपचुनाव 2021: कांग्रेस ने किया प्रत्याशी का ऐलान, राहुल लोधी को टक्कर देंगे ये नेता

हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) बीजेपी (BJP) के कद्दावर नेता जयंत मलैया Jayant Malaiya) की। सहज, सरल, विनम्र व आकर्षक व्यक्तित्व के धनी जयंत मलैया से जो कोई मिलता है उन्हें भूल नहीं सकता। मामला चाहे किसी परिचित का हो या फिर उनके दरबार पर पहुंचे किसी भी मदद मांगने पहुंचे अनजान व्यक्ति का,मलैया हमेशा तत्पर रहते है। 1990 में पहली बार आवास और पर्यावरण विभाग के स्वतंत्र प्रभार के मंत्री बने जयंत मलैया सात बार विधायक रहे। उमा भारती, बाबूलाल गौर सहित शिवराज सरकार में उन्होंने कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली और हर विभाग में ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य के निर्वहन के लिए प्रसिद्ध भी रहे।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma