दमोह उपचुनाव 2021: कांग्रेस ने किया प्रत्याशी का ऐलान, राहुल लोधी को टक्कर देंगे ये नेता

राज्यसभा चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 अप्रैल 2021 को होने वाले दमोह उपचुनाव (Damoh By-election)  को लेकर बड़ी खबर मिल रही है। बीजेपी (BJP) के बाद अब  कांग्रेस (MP Congress) ने भी अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। दमोह उपचुनाव के लिए जिला अध्यक्ष अजय टंडन (Ajay Tandon) को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। अब टंडन बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी (Rahul) को चुनावी  मैदान में टक्कर देंगे।

MP News: होली से पहले मनरेगा मजदूरों को बड़ी राहत, खातों में ट्रांसफर 700 करोड़

अजय टंडन वर्तमान में दमोह जिलाध्यक्ष है और 2018 से पहले के दो विधानसभा चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार जयंत मलैया (Jayant Malaiya) को कड़ी टक्कर दे चुके है, हालांकि कामयाब नहीं हुए। लेकिन कांग्रेस ने एक बार फिर टंडन पर भरोसा करके उनके नाम पर मुहर लगाई है।खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के पास दो नामों का पैनल पहुंचा था, इसमें टंडन का नाम भी शामिल था।अब कमलनाथ 25 मार्च काे दमोह जाएंगे और यहीं से चुनावी प्रचार का आगाज करेंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)