Raisen : मार्केट न मिलने से नाराज किसान, सड़कों पर फेंके टमाटर

रायसेन, डेस्क रिपोर्ट। रायसेन (Raisen) जिले में टमाटर की फसल लगाने वाला किसान इस साल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। जिले में इस साल टमाटर (Tomato) की बंपर फसल हुई तो किसानों को उम्मीद थी कि अच्छे दाम मिलेंगे। लेकिन मार्केट नहीं मिलने के चलते इस बार लागत भी नहीं निकल पाई। जेब में पैसा नहीं तो माल की ढुलाई भी कैसे करें इसलिए किसानों ने पालतू जानवरों के खाने के लिए टमाटर सड़क और नालियों में फेंक दिए हैं।

यह भी पढ़ें:-किसान आंदोलन के समर्थन में महिलाओं का अनूठा विरोध-प्रदर्शन, CM Shivraj से नाराज हो कर चौराहे पर फोड़ी मटकी


About Author
Avatar

Prashant Chourdia