ब्लैक फंगस के मरीजों का बढ़ रहा आंकड़ा, रिकवरी भी हो रही तेजी से

जबलपुर, संदीप कुमार। कोरोना की दूसरी लहर के बीच एक नई बीमारी ब्लैक फंगस (Black Fungus) देश में तेजी से बढ़ रही है, मध्यप्रदेश के सिर्फ जबलपुर मेडिकल कॉलेज (jabalpur Medical College) में ही ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों का आंकड़ा 200 के पार पहुँच गया है वहीं शहर के निजी अस्पतालों में भी 80 से अधिक मरीज वर्तमान में इलाजरत हैं।  इस बीच अच्छी बात ये भी है कि जिन 39 मरीजों की सर्जरी हुई है वो लोग तेजी से रिकवर कर रहे हैं।

ब्लैक फंगस (Black Fungus) के बढ़ते मरीज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जबलपुर मेडिकल कॉलेज में बने ब्लैक फंगस (Black Fungus) वार्ड में भर्ती है जहाँ सभी पोस्ट कोविड और ब्लैक फंगस के मरीज हैं।  राहत की बात ये है कि अधिकतर मरीज शुरूआती चरण में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज आ गए थे जिस कारण वे रिकवर भी तेजी से कर रहे हैं, कुछ ही मरीज ऐसे है जिनका फंगस दिमाग तक फैल चुका था।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....